जयपुर: नशे में धुत प्रॉपर्टी डीलर ने फुटपाथ पर सोते लोगों पर चढ़ा दी कार, चार की हालत नाजुक

सरस पुलिया के पास रात पौने 11 बजे सबकुछ सामान्य था। अचानक गांधी नगर स्टेशन की ओर से स्कार्पियो लहराती हुई आई और फुटपाथ पर चढ़ गई। गाड़ी चला रहा भारत भूषण मीणा शराब के नशे में इतना धुत था कि फुटपाथ के एंगल में फंसी गाड़ी को आगे-पीछ कर निकालने की कोशिश में कब लोगों को बार बार कुचलता रहा, इसका उसे पता ही नहीं चला। चीखें गूंजी तो हड़बड़ाया। लोगों ने गाड़ी से उतारा तो गिर पड़ा। खड़े होने की हालत में नहीं था मगर गाड़ी दौड़ा रहा था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2C37fn6

Comments

Popular posts from this blog

US CDC calls for more Covid jabs among pregnant women

Smog shuts schools, universities in Iran